Dhanbad News : वंदे भारत और अमृत भारत का मेंटेनेंस के लिए तैयार किया जायेगा धनबाद कोचिंग डिपो

अपग्रेड किया जायेगा कोचिंग डिपो का पिट वन, आठ लाख 92 हजार 994 रुपये का प्राक्कलन तैयार

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 10, 2025 1:25 AM

वंदे भारत और अमृत भारत के रखरखाव को लेकर धनबाद कोचिंग डिपो में पिट संख्या वन में सुविधाएं का अपग्रेड की जायेंगी. धनबाद रेल मंडल की ओर से इसकी पहल की गयी है. इस काम के लिए रेलवे ने आठ लाख 92 हजार 994 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया है. प्रस्तावित कार्यों के तहत पिट लाइन पर आधुनिक उपकरणों, सफाई व्यवस्था और मेंटेनेंस की सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. अभी तक वंदे भारत ट्रेन धनबाद होकर गुजरती है, जिसका संचालन गया से हावड़ा के बीच किया जा रहा है. लेकिन अब तक धनबाद को इस आधुनिक ट्रेन के मेंटेनेंस का जिम्मा नहीं है. भविष्य में अगर वंदे भारत या अमृत भारत ट्रेनें धनबाद को मिलती है, तो उनका रखरखाव यहीं संभव होगा. इससे ना सिर्फ रेलवे की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. रेल मंडल की ओर से पहल कर कोचिंग डिपो को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है, ताकि हाई-स्पीड और आधुनिक ट्रेनों की मेंटेनेंस बेहतर तरीके से की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है