Dhanbad News: असंगठित मजदूरों ने जीतपुर कोलियरी में किया प्रदर्शन

Dhanbad News: असंगठित मजदूरों ने जीतपुर कोलियरी में किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 20, 2025 1:31 AM

Dhanbad News: सेल की बंद जीतपुर कोलियरी के असंगठित मजदूरों ने बुधवार को जनता श्रमिक संघ के बैनर तले कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया. मजदूर पीएफ व पेंशन राशि की अविलंब ऑनलाइन भुगतान करने व खदान में खाली जगह की भराई की मांग कर रहे थे. संघ के सचिव टोकनाथ तिवारी ने कहा कि मजदूरों कि काटी गयी पीएफ व पेंशन की राशि का कोई लेखा जोखा नहीं मिलने से घोटाला की आशंका है. मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि राशि भुगतान नहीं होने तक खदान से एक भी सामान उठाने नहीं दिया जायेगा. मौके पर रवींद्र गोप, उमेश महतो, केदार भुईयां, यादव कर्मकार, हलधर रवानी, बिट्टू सिंह, नरेश यादव, दुर्गा महतो, गौतम तिवारी, महेश तिवारी, रविंद कुमार, लखन पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है