Dhanbad News : संडे, होली डे कटौती का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध
Dhanbad News : संडे, होली डे कटौती का संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध
Dhanbad News : सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार मे प्रबंधन व संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई, बैठक प्रबंधन द्वारा पुनः 20 प्रतिशत संडे, होलीडे कटौती की किये जाने की संयुक्त मोर्चा के समक्ष रखा, जिसका मोर्चा के लोगों ने विरोध किया, संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रबंधन को चेताया कि श्रमिकों का संडे होली डे, कटौती किया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. बैठक समापन के बाद संयुक्त मोर्चा के लोगों ने क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा की ओर से विजय यादव, अरुण दुबे, दिवाकर सिंह, रामेश्वर सिंह, लक्ष्मण पासवान, ताहिर अंसारी, विरेन्द्र ठाकुर, साजन महतो, सुरेन्द्र चौहान, अशोक मल्लाह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
