Dhanbad News: पेड़ की टहनी गिरने से दो व्यक्ति घायल

Two people injured due to falling of tree branch

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 3, 2025 10:39 PM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व हटिया में शनिवार की शाम पांच बजे आंधी-पानी के दौरान पेड़ की डाल टूट कर गिरने से सब्जी दुकानदार गुड्डू अंसारी व सद्दाम अंसारी घायल हो गये. वहीं अन्य आधा दर्जन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये. घायल सब्जी दुकानदार निरसा के रहने वाले हैं. लोगों की सूचना पर पुलिस को दी. एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने निजी स्तर से घायलों को गोविंदपुर के निजी अस्पताल इलाज के लिए भेजा. आंधी-पानी के कारण हटिया परिसर में अफरा तफरी मच गयी. करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई. आंधी-पानी के बाद इलाके में बिजली गुल हो गयी है. पूरे इलाके में अंधेरा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है