Dhanbad News : झरिया में छींटाकशी को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल

Dhanbad News : झरिया में छींटाकशी को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 15, 2025 8:07 PM

फुलारीबाग की घटना, दोनों पक्षों ने झरिया थाना में एक दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप

पुलिस बल तैनात, दोनों ही पक्ष के प्रबुद्ध लोग मामला शांत करने में जुटे

Dhanbad News : झरिया फुलारीबाग स्थित बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के समीप मंगलवार को महिलाओं से छींटाकशी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. उसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. सूचना पर झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले को शांत कराया. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है. घटना में एक पक्ष के डोम विश्वकर्मा, रवि साव व अनिल कुमार शर्मा का सिर फट गया है. वहीं, दूसरी तरफ असलम अंसारी को गहरी चोटें आयी है, जबकि आसिफ अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाम अंसारी को हल्की चोटें आयी है.

पुलिस ने चार को लिया हिरासत में

घटना के बाद झरिया पुलिस आसिफ अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाम अंसारी, असलम अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. दोनों पक्ष के लोग शांति-बहाल करने के लिए बैठक कर रहे हैं.

छींटाकशी का विरोध किया, तो मारपीट की

घायल रवि साव ने झरिया थाना में दी शिकायत में कहा है कि मंगलवार की सुबह महेश सिंह के साथ सड़क पर जा रहा था, तभी असलम अंसारी, आशिफ अंसारी, शहवाज अंसारी, राजा अंसारी और सद्दाम अंसारी ने एक महिला पर बेवजह छींटाकशी की. इसका विरोध उसने किया, तो वे लोग मारपीट करने लगे. उसके घर के अन्य सदस्यों ने छत से पत्थरबाजी की, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. इसी क्रम में बीच-बचाव करने पहुंचे डोमन विश्वकर्मा, अनिल कुमार शर्मा भी बुरी तरह से घायल हो गये. कई महिलाएं भी चोटिल हो गयीं. कहा कि इससे पूर्व भी अब्दुल अंसारी, राजा अंसारी, सद्दाम अंसारी के खिलाफ थाना में छींटाकशी की शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनके आचरण से मोहल्ले के लोग काफी परेशान रहते हैं. उन युवकों पर झरिया थाना में छेड़खानी का मामला पहले से भी दर्ज है.

दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को दी शिकायत

: वहीं दूसरे पक्ष के असलम अंसारी ने भी थाना में शिकायत देकर महेश सिंह, रवि साव, डोमन विश्वकर्मा व अन्य के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है.

शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : पुलिस

झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने शिकायत दी है. झरिया में कोई भी शांति भंग करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. दोषियों पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है