Dhanbad News : अपराधियों ने कार ओवरटेक कर व्यवसायी से की मारपीट, दो लाख लूटे

रामगढ़ से धनबाद लौटने के क्रम में गोधर में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 28, 2025 12:03 AM

रामगढ़ से धनबाद लौट रहे एक व्यवसायी दीपक गोयल ने अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर नकदी व आभूषण लूटने का आरोप लगाते हुए केंदुआडीह थाना में रविवार को शिकायत दर्ज करायी है. घटना शनिवार की देर रात गोधर 26 नंबर के पास की बतायी जा रही है. दीपक का कहना है कि उसकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया गया, फिर कुछ युवकों ने कार का शीशा तोड़कर उसके साथ मारपीट की और कार में रखे दो लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन, अंगूठी और ब्रेसलेट छीन लिये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. केंदुआडीह पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना देर रात मिली थी. मौके पर पहुंचने पर न तो पीड़ित वहां मौजूद थे और न ही कोई संदिग्ध. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद या पूर्व नियोजित रुकावट का भी हो सकता है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है