Dhanbad News : जोगता 11 नंबर में बना दो गोफ, इलाके में मचा हड़कंप
Dhanbad News : जोगता 11 नंबर में बना दो गोफ, इलाके में मचा हड़कंप
Dhanbad News : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित जोगता 11 नंबर बस्ती से कुछ ही मीटर दूर गुरुवार को दो गोफ बन गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही गोफ स्थल के आसपास भी जमीन के फट जाने से लंबी दरारें पड़ गयीं. गोफ व दरारों से धधकती आग के साथ जहरीली गैस व धुएं का रिसाव होने लगा. एक गोफ से आग की लपटें निकल रही हैं, तो दूसरे गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. बताया जाता है कि इससे पहले भी गांव के पास कई बार गोफ बनने के साथ दरार पड़ चुकी है. पूर्व में हनुमान मंदिर के साथ-साथ कई आवास गोफ में समा चुके हैं. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद हजारों आबादी जान हथेली पर लेकर वहां रह रही है. ग्रामीण सुरक्षित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने गोफ की सूचना प्रबंधन को दे दी है. समाचार लिखे जाने तक गोफ स्थल का मुआयना करने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था. इससे लोगों में रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
