Dhanbad News : मॉर्निंक वाक कर रहीं विधायक मथुरा के घर की दो बहुओं को सीआइएसएफ के बोलेरो ने मारा धक्का, दोनों घायल

Dhanbad News : मॉर्निंक वाक कर रहीं विधायक मथुरा के घर की दो बहुओं को सीआइएसएफ के बोलेरो ने मारा धक्का, दोनों घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:59 AM

Dhanbad News : जोगता मोड़ स्थित डीसी लाइन रेलवे ब्रिज के समीप सोमवार को अलसुबह मॉर्निंग वाक पर निकली टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के छोटा भाई बसंत महतो की पत्नी प्रीति देवी एवं प्रीति की चचेरी गोतनी धनेश्वरी देवी को सीआइएसएफ के बोलेरो ने धक्का मार दिया. उससे गिर कर दोनों घायल हो गयीं. घटना में धनेश्वरी देवी का पैर टूट गया है, जबकि प्रीति के सिर पर चोट है. धनेश्वरी देवी को टाटा जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रीति का इलाज असर्फी अस्पताल के आइसीयू में चल रहा है. सूचना पाकर जोगता पुलिस असर्फी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी की. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच के बाद पता लगाया कि उक्त वाहन सिजुआ सीआइएसएफ के अधीन चलता है. इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया. मामले चालक ने पुलिस को बताया कि रात्रि गश्ती कर लौट रहे थे. इसी क्रम में नींद लगने के कारण हादसा हो गया. उससे काफी डर गया और वाहन लेकर दूसरे रास्ते से सिजुआ कैंप पहुंचा. इधर, जोगता थानेदार योगेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के बाद मैं खुद अस्पताल पहुंचा, सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी, जिसमें वाहन का पता चला. शिकायत मिलने पर कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल वाहन को जब्त किया गया है. जानकारी मिलने पर डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.

राजगंज में ट्रक की चपेट में आयी बाइक, मां-बेटा घायल

राजगंज सिक्स लेन के नीचे मैराकुल्ही- चालीबंगला के बीच हाइवे अंडरपास में एक बाइक व ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर में बाइक ट्रक के नीचे गुस गयी. उससे बाइक सवार हरलाडीह के निकट माधवपुर (गिरिडीह) की रहने वाली ललिता देवी (50) व इनका पुत्र पंकज घायल हो गया. ललिता का एक हाथ में ट्रक का चक्का चढ़ जाने वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. राजगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा है. सूचना है कि ट्रक सर्विस लेन में एप्रोच बाइपास मार्ग बंद रहने के कारण गलत दिशा में था. वह बरवाअड्डा की ओर जा रहा था. वहीं विवाह समारोह में भाग लेने कतरास जा रहे बाइक सवार मां व बेटे को ट्रक ने चपेट में ले लिया.

दलूडीह हादसे में मृतकों की संख्या सात हुई

इधर सूचना है कि पिछले शुक्रवार की रात राजगंज के दलूडीह में घटित सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सहित छह लोगों की मौत के मामले में इलाजरत घायल सुदीप साहा उर्फ पगलू की मौत रविवार को अस्पताल में हो गयी. इस घटना में इसके पूर्व सुदीप की मां श्यामोली साहा, पिता प्रणय साहा, बहन अन्वेशा साहा की मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है