Dhanbad News : कट में अचानक बाइक के आने से पलटा ट्रक, बाइक के परखच्चे उड़े, बाल-बाल बचा चालक

Dhanbad News : कट में अचानक बाइक के आने से पलटा ट्रक, बाइक के परखच्चे उड़े, बाल-बाल बचा चालक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 8, 2025 12:20 AM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज हड़ियाजाम के पास शनिवार को एनएच के कट में बाइक के अचानक घूमने से हार्डकोक लदा ट्रक पलट गया. उसकी चपेट में आकर बाइक के परखच्चे उड़ गये, जबकि सवार पूर्वी टुंडी के शंकरडीह निवासी सार्जन कुमार बाल-बाल बच गया. हालांकि वह घायल हो गया है. उसका इलाज एसएनएमएमसीएच, धनबाद में चल रहा है. सार्जन गोविंदपुर से निरसा की ओर आ रहा था. हार्डकोक लदा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 11 ई 7945 के पलट जाने से सारा हार्डकोक सड़क पर गिर गया, उससे दो घंटे तक दिल्ली लेन जाम हो गया. ट्रक के दो बार पलट जाने से घायल ट्रक चालक किसी तरह से केबिन से बाहर निकलकर भाग खड़ा हुआ. इधर, हाइड्रा एवं जेसीबी से काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सीधा करवाया गया. उसके बाद जाम हटा. हार्डकोक को दूसरे वाहन में लोड कर पुलिस ने जब्त कर लिया है. सार्जन की बाइक में आम था. बताया जा रहा है कि शंकरडीह से वह बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था, इसी बीच घटना घट गयी. पुलिस ने घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. बाइक को भी जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है