Dhanbad News: धनबाद में आदिवासियों ने दिखाया दम

कहा : कुड़मी को एसटी का दर्जा मिला, तो करेंगे विरोध

By ASHOK KUMAR | October 14, 2025 2:01 AM

धनबाद.

हजारों आदिवासियों ने सोमवार को धनबाद में कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिये जाने के किसी भी कदम के विरोध में आक्रोश महारैली निकाली. गोल्फ ग्राउंड से शुरू हुई इस रैली में आदिवासी नेताओं ने सरकार को चेताया कि कुड़मी को एसटी दर्जा देने की कोशिश हुई, तो झारखंड में बड़ा आंदोलन होगा. समाज के लोग रणधीर वर्मा चौक होते हुए मेमको मोड़ पहुंचे और वहां सड़क पर बैठ गये. रैली में पारंपरिक परिधान पहने बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हुए. एसडीएम राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद सभी मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां महा जनसभा हुई. आदिवासी समन्वय समिति के मनमोहन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी समाज ने कुड़मी समुदाय को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे आदिवासी नहीं हैं और ना ही भविष्य में कभी आदिवासी हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है