Dhanbad News: आदिवासी समन्वय समिति की आक्रोश महारैली 13 को

एसटी का दर्जा पाने के लिए कुड़मी समाज के आदोलन का होगा विरोध

By ASHOK KUMAR | October 6, 2025 12:45 AM

धनबाद.

एसटी का दर्जा पाने के लिए कुड़मी समाज की ओर से किये गये आंदोलन के विरोध में आदिवासी समाज की ओर से 13 अक्तूबर को आक्रोश महारैली निकाली जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर जिले के साथ ही अन्य जगहों पर भी बैठक कर लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है. उक्त बातें रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर आदिवासी समन्वय समिति के संरक्षक रूबीश्वर मरांडी ने कही. उन्होंने कहा कि बिनोद बिहारी महतो के पुत्र चंद्रशेखर महतो ने जो बयान दिया है, वह सही है. बिनोद बाबू ने कभी कुड़मी को एसटी में शामिल करने का आंदोलन नहीं किया था. उन्होंने कहा कि कुड़मी को एसटी में शामिल नहीं होने देंगे.

गोल्फ ग्राउंड से निकलेगी रैली

आक्रोश महा रैली 13 अक्तूबर को गोल्फ ग्राउंड से निकलेगी, जो विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचेगी. इसके बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों में भी आक्रोश महारैली निकाली जायेगी. आंदोलन में हजारों लोग जुटेंगे. बंगाल से भी आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे.

कब-कहां होगा आंदोलन

आठ अक्तूबर को बोकारो में, नौ को जामताड़ा में, 12 को रांची में, 13 को धनबाद में, 14 को खूंटी में और 17 को रांची के प्रभात तारा मैदान में समाज के लोगों का जुटान होगा. मौके पर गोविंद टुडू, समीर मरांडी, विक्रम मुर्मू, रामलाल मुर्मू, प्रमोद हेम्ब्रम, सुरेश हेम्ब्रम, हरेंद्र हांसदा, कालीचरण किस्कू, फूलचंद किस्कू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है