Dhanbad News : परिवहन विभाग ने चार स्कूलों में की वाहनों की जांच
रोड सेफ्टी मानकों के उल्लंघन पर 57 वाहनों पर लगाया गया जुर्माना
धनबाद.
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने मंगलवार को चार स्कूलों श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल (नावाडीह), डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग (नावाडीह), डिनोबिली स्कूल (भूली) और माउंट लिटेरा जी स्कूल (भूली) के लगभग 70 वाहनों की जांच की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार स्कूली वाहनों को निरीक्षण किया गया. इसमें वाहन का पीला रंग, सीट और ग्रिल की स्थिति, इन्श्योरेन्स, परमिट, स्पीड लिमिट डिवाइस आदि की जांच की गयी. इस दौरान कई कमियां मिलने पर कुल 57 वाहनों पर तीन लाख 90 हजार 700 रुपये जुर्माना लगाया गया. ड्राइवर व कंडक्टर के वर्दी की भी जांच की गयी. मौके पर एमवीआइ शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, अमरेश कुमार व देवेंद्र कुमार थे.छह पेट्रोल पंपों का किया गया सर्वे
जांच के दौरान जिला परिवहन विभाग ने छह पेट्रोल पंपों का भी सर्वे किया. इसमें नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान व पंपों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया. सर्वे में बाबूडीह स्थित पेट्रोल पंप को बेस्ट रेटिंग दी गयी, जबकि भूली के एक पंप को सबसे खराब रेटिंग मिली. डीटीओ श्री द्विवेदी ने बताया कि विभाग की ओर से पंपों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर उन्हें रेटिंग दी जायेगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
