Dhanbad News: नजरी नक्शा मैप व अन्य को लेकर प्रशिक्षण

Dhanbad News: नजरी नक्शा मैप व अन्य को लेकर प्रशिक्षण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 18, 2025 5:20 PM

Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मधु कुमारी की अध्यक्षता में नजरी नक्शा मैप व अन्य को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर में 162 बीएलओ एवं 16 बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हुए. सभी को नजरी नक्शा की मैप, जिओ फेंसिंग आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि नक्शा किसी क्षेत्र का दृश्यतात्मक प्रतिनिधित्व है. प्रशिक्षण में निर्वाचन पोषण ऑपरेटर अमित तिवारी, छत्रपति शाही किस्कू, प्रमोद कुमार झा, कमलेश राणा, अशोक महतो, मंसूर रहमान, विनय किशोर, रीमा कुमारी, सुलोचना गोप, रीता देवी, रेणु कुमारी, मिलन बॉउरी, मीना देवी, नीलू घोष, सीमा देवी, वंदना आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है