Dhanbad News: हवाई अड्डा बनने की पहल पर तोपचांची के रैयतों ने की आमसभा

Dhanbad News: हवाई अड्डा बनने की पहल पर तोपचांची के रैयतों ने की आमसभा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 11, 2025 12:45 AM

Dhanbad News: तोपचांची की कोरकोट्टा तथा अन्य पंचायतों की जमीन पर हवाई अड्डा बनाने की धनबाद सांसद की पहल के बाद शनिवार को ग्रमीणों ने आमसभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि कपिल सिंह ने की. इस दौरान कहा गया कि हरिहरपुर- सतकिरा मार्ग के पश्चिम से गिरिडीह जिला का कुछ जमीन हवाईअड्डा के लिए चिन्हित किये जाने जाने की संभावना के मद्देनजर यह आसभा की जा रही है. जमीन अधिग्रहण के एवज में उचित मुआवजा तथा नौकरी आदि मांगों पर चर्चा हुई. आमसभा में लखनपुर, खाटडीह तथा शाखाटंडा के ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर योगेश ठाकुर, दयानंद प्रामाणिक, पिंटू कुमार, मुरली राय, शेख मुस्तकीम, जानकी केवट, जठल केवट, विनोद साव, नारायण हजाम, रवींद्र प्रसाद, वासुदेव शरण, संजीव गुप्ता, राम प्रवेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है