Dhanbad News: चोरी की सात बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
Dhanbad News: सफलता. बाइक चोरी कर बोकारो के गैरेज में मोडिफाई कर बेच देता था गिरोह
Dhanbad News: धनसार पुलिस ने चोरी की सात बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह निवासी राजा राउत उर्फ राज कुमार राउत, बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के बंदियो निवासी मो असलम तथा नावाडीह थाना क्षेत्र के मुंगो निवासी गैरेज संचालक मो इरफान शामिल है. इनलोगों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है. यह जानकारी शनिवार को सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. मौके पर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली के अलावा अन्य पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली सफलता
सिटी एसपी ने बताया कि धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शंकर नगर निवासी सुरेश सिंह की बाइक (जेएच 10 बीएच-6519) 20 अगस्त को घर बाहर से चोरी हो गयी थी. वहीं 17 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन टाटा मोटर्स के पास से एक बाइक चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो सफेद ब्लू टी शर्ट पहने एक युवक बाइक चुरा कर ले जाते दिखा. पुलिस ने आसपास के लोगों से उसकी पहचान की, तो पता चला कि वह झरिया का राजा भगत है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछायी, लेकिन वह अपने घर नहीं आ रहा था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि राजा घर अपने पर आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार लिया गया. थाना में उससे पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि चोरी एक बाइक अपने सहयोगी असलम के घर रखा है. पुलिस ने असलम के घर में छापेमारी कर बाइक के साथ उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मो इरफान के गैरेज में छापेमारी कर चोरी की कई बरामद व पार्ट्स पुलिस ने बरामद किया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लोग बाइक चोरी कर मो इरफान के गैरेज में ले जाते थे और वहां बाइक को मोडिफाई कर बेच देते थे. जो बाइक नहीं बिकती थी, उसका पाट्स खोल कर बेचते थे.
बाइक चोरी की 10 घटनाओं का हुआ उद्भेदन
सिटी एसपी ने बताया कि तीनों अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने हाल के दिनों में बाइक चोरी की 10 घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें धनसार थाना क्षेत्र में तीन, बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में तीन, तोपचांची में तीन तथा कतरास थाना में एक बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी घटनाओं का उद्भेदन कर दिया है.
27 जून को जेल से निकला था राजा भगत
पुलिस ने बताया कि राजा भगत 27 जुलाई को धनबाद जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से वह लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पहले से उसके खिलाफ सात मामला दर्ज हैं. इसमें झरिया थाना में दो, चंद्रपुरा रेल थाना में एक, धनबाद रेल थाना में दो, चंदनकियारी थाना में एक, धनबाद थाना में एक मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
