Dhanbad News: भौंरा में कोलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
Dhanbad News: पूजा में पैतृक गांव गये थे गृहस्वामी
Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के गांधीनगर ऑफिसर कॉलोनी में सोमवार की रात चोरों ने बीसीसीएल कर्मी केदार महतो के बंद आवास का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. सुबह पड़ोसी ने आवास का ताला टूटा देखा, तो गृहस्वामी की सूचना दी. श्री महतो सप्तमी को सपरिवार अपने गांव गये थे. चोरों ने दो अलमारी का लॉक व एक बड़ा बक्सा का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. भौंरा ओपी पुलिस घटना की जांच कर रही है. इधर, घटना की सूचना पाकर गृहस्वामी पहुंचे, तो कमरे में अलमारी व सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने भौंरा ओपी में चोरी लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि एक बाइक पर दो लड़के आये थे, जो बाइक को केदार महतो के घर के सामने खड़ी कर चले गये. पुलिस को युवकों पर शक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
