Dhanbad News : बीसीसीएलकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर सात लाख का सामान ले गये चोर
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंडीह बैंक कॉलोनी की है घटना
By NARENDRA KUMAR SINGH |
September 8, 2025 1:35 AM
...
गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोसाईंडीह बैंक कॉलोनी निवासी पवन कुमार कर्ण के घर का गेट और दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की रात करीब सात लाख रुपए के सामान चुरा लिये. बीसीसीएल कतरास एरिया के कर्मी पवन शनिवार की रात घर बंद कर पूरे परिवार के साथ अपनी ससुराल भूली गये थे. रविवार की शाम लौटे तो, गेट और दरवाजा का ताला टूटा पाया था. सभी अलमारी और बक्से टूटे हुए थे, सामान भी बिखरा था. 50 हजार नकद, करीब सात लाख के सोना चांदी के जेवर, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड गायब था. घटना की सूचना पर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और छानबीन की. गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि नागरिकों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि किसी भी हालत में घर बंद कर बाहर नहीं जायें. वैकल्पिक व्यवस्था करके ही जाएं और यदि कोई व्यवस्था नहीं होती है, तो थाना को सूचना दें. इसके बावजूद लोग घर बंद कर चले जाते हैं. दुर्गा पूजा और दीपावली को लेकर पुलिस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. परंतु नागरिकों को भी पुलिस को सहयोग करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है