Dhanbad News: आवास तोड़ने पहुंचे बीसीसीएलकर्मियों व ग्रामीणों के बीच चले लात-घुसे, हंगामा

Dhanbad News: आवास तोड़ने पहुंचे बीसीसीएलकर्मियों व ग्रामीणों के बीच चले लात-घुसे, हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 23, 2025 10:13 PM

Dhanbad News: पुराना सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सिजुआ कॉलोनी में शुक्रवार को आवास तोड़ने पहुंचे बीसीसीएलकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. जमकर लात-घुसे चले. उससे यहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद सीआइएसएफ की क्युआरटी को बुलाना पड़ा. मामला बिगड़ने की सूचना पाकर बीसीसीएल मोदीडीह कोलियरी के पीओ गोपालजी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

क्या है मामला

परियोजना विस्तार के लिए बीसीसीएल आवास में रहने वाले अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी का आवास मजिस्ट्रेट की निगरानी में तोड़े जाने के बाद प्रबंधन अब अन्य घरों को भी तोड़ने की तैयारी लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को मोदीडीह कोलियरी की ओर से उक्त कॉलोनी में तोड़े गये आवास या ईंटा हटाने के लिए कर्मियों को भेजा गया था. उसका विरोध ग्रामीणों ने किया. इसी दौरान ग्रामीण और बीसीसीएल कर्मी के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये.

पहले हो पुनर्वास, फिर तोड़े जाये आवास : ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना था कि कॉलोनी में रहने वाले सभी लोगों को कंपनी पहले सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित कराये, फिर आवास तोड़े. हमलोग एक साथ यहां से जाने को तैयार हैं. कहा कि प्रबंधन जबरन आवास खाली कराना चाह रहा है, जिसे हमलोग होने नहीं देंगे.

हमलोग तो कंपनी के आदेशपाल, अधिकारी से ग्रामीण करे बात : कर्मी

इधर, बीसीसीएलकर्मियों का कहना था कि हमलोग कंपनी के मुलाजिम हैं, जो भी आदेश कोलियरी से मिलता है, करते हैं. मामले में मोदीडीह कोलियरी के पीओ गोपालजी ने कहा कि आपसी विवाद को लेकर थोड़ी बहुत नोकझोंक हुई थी. परियोजना विस्तारण में बाधक आने वाले क्वार्टरों को हरहाल में तोड़ा जायेगा. सर्वे कर मजिस्ट्रेट की देखरेख में क्वार्टर तोड़ने की योजना बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है