Dhanbad News : निरसा उत्तर क्षेत्र में नहीं आयी बिजली, हजारों लोग परेशान

Dhanbad News : निरसा उत्तर क्षेत्र में नहीं आयी बिजली, हजारों लोग परेशान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 18, 2025 7:48 PM

Dhanbad News : शुक्रवार को हुई तेज आंधी बारिश के कारण निरसा उत्तर क्षेत्र के करीब 30-40 गांवों में बिजली आपूर्ति 24 घंटे तक बाधित रही. इस दौरान हड़ियाजाम सहित आसपास के आधा दर्जन स्थानों में हाई टेंशन तार के ऊपर वृक्ष का टहनी गिर गयी थी. उसके कारण पांड्रा मोड़, संबंधपुर, पोद्दारडीह, उपचुरिया, भागाबांध, मदनडीह, बारबेंदिया, पल्हारपुर, बेलडांगा सहित आसपास के गांवों में 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. दूसरे दिन रात्रि करीब सात बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पायी है. विभाग अधिकारियों का कहना है कि करीब आधा दर्जन स्थानों में हाइटेंशन तार पर वृक्ष की टहनी एवं बड़ा डाल गिर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान आसपास के कई छोटे-बड़े उद्योगों में भी उत्पादन बाधित रहा. बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हजारों लोग इससे परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है