Dhanbad News: अभी पत्रकारिता में अनेक चुनौतियां : डॉ पीसी मंडल

Dhanbad News: अभी पत्रकारिता में अनेक चुनौतियां : डॉ पीसी मंडल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 3, 2025 10:37 PM

Dhanbad News: शमशुल हक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज अंबोना में शनिवार को विश्व पत्रकार स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया. बीबीएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ पीसी मंडल ने आयोजित समारोह में कहा कि हाल के दिनों में पत्रकारों के समक्ष काफी चुनौतियां बढ़ी हैं. इसके बावजूद वे समाज में सच लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. समाचार संकलन की परेशानियों को झेल कर वे लगे रहते हैं. पत्रकार आज भी आम जनता को उसका हक-अधिकार दिलाने का काम करते हैं, क्योंकि पत्रकारिता समाज का आईना है. मौके पर प्रो रवि कुमार, प्रो आलोक कुमार, प्रो सुजाता कुमारी, प्रो नीतू कुमारी, प्रो वर्षा कुमारी, प्रो रामप्रवेश विद, अताउल अंसारी, आलम, असीत, महफूज, जय, सीताराम आदि मौजूद थे. उद्घाटन डॉ पीसी मंडल व प्रो रवि कुमार ने किया. इस दौरान विश्व पत्रकारिता के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम राहुल कुमार महतो, द्वितीय मो असलम, तृतीय सोमिया कुमारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है