Dhanbad News: हादसे में घायल तीसरे युवक ने रिम्स में तोड़ा दम

Dhanbad News:पंचेत ओपी अंतर्गत पतलाबाड़ी में शनिवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे युवक की मौत रविवार को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. घटना के बाद शनिवार की रात गंभीर स्थिति में महेश टुडू को एसएनएमएमसीएच से रिम्स रेफर किया गया था.

By MAYANK TIWARI | December 15, 2025 1:31 AM

परिजन उसे 108 एंबुलेंस से रांची के रिम्स लेकर गए थे. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह उसने भी रिम्स में दम तोड़ दिया. तीन युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. रविवार को परिजनों के फर्दबयान के बाद दो युवकों का पोस्टमार्टम एसएनएमएमसीएच में किया गया. वही रिम्स में मृत महेश टुडू का शव रांची के समीप उसके पैतृक गांव ले जाया गया. मृतक तीनों के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. तीनों सपरिवार दहीबाड़ी धोड़ा में रहते हैं. घटना को लेकर धोड़ा के किसी घर में रविवार को चूल्हा तक नहीं जला.

स्कूटी में सवार होकर तीन दोस्त हुए थे दुर्घटना के शिकार

जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूटी में सवार होकर तीन दोस्त दहीबाड़ी से पंचेत की और जा रहे थे. इनमें कारण सुनील टुडू, देवाशीष कर्मकार व महेश टुडू शामिल थे. उसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से स्कूटी पर सवार तीनों युवक गिर गए. उक्त वाहन ने तीनों को कुचल दिया. घटना के बाद पुलिस की मद्द से तीनों को एंबुलेंस के जरिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने कारण सुनील टुडू व देवाशीष कर्मकार को मृत घोषित कर दिया. वही महेश टुडू की गंभीर स्थित को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया.

दो युवकों के कपड़ों से हुई पहचान

पतलाबाड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कारण सुनील टुडू, देवाशीष कर्मकार व महेश टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना इतनी दर्दनाक थी कि कारण सुनील टुडू व देवाशीष कर्मकार का चेहरा वाहन से बुरी तरह कुचल गया था. रविवार को एसएनएमएमसीएच के मॉर्चुरी पहुंचे मृतक के परिजनों ने दोनों के कपड़ों से उनकी पहचान की. शव की पहचान करने के दौरान चेहरा देख दोनों के पिता बेहोश होकर गिर गए. बाद में उसे पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने सहारा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है