Dhanbad News: नाली से दुकान तक सुरंग बनाकर चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

Dhanbad News: नाली से दुकान तक सुरंग बनाकर चोरों ने घटना को दिया था अंजाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 20, 2025 1:23 AM

Dhanbad News :

कतरास थाना से कुछ दूरी पर स्थित कनक ज्वेलर्स में 15 लाख की चोरी के मामले में बोकारो से खोजी कुत्ते ने करीब तीन घंटे तक छानबीन की. मगर मामले में तब नया मोड़ आया, जब दुकान के मालिक दिलीप कुमार बर्मन को एक सुरंग नजर आयी. दरअसल दुकान मालिक जब साफ-सफाई कर रहे थे, तो बैठने वाली जगह पर नीचे सुरंग दिखी. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस खोजी कुत्ते के साथ पहुंची. घटनास्थल के आसपास चांदी की पायल, मदुली और कुछ चांदी के सामान पुलिस ने बरामद किये. चोरों द्वारा छोड़े गये कुछ साक्ष्य भी पुलिस को हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुकान के पीछे की पुरानी नाली से होकर दुकान तक सुरंग चोरों ने बनायी है. फिर फर्श की टाइल्स को हटा कर अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया है. कहा कि कतरास में इस तरह की पहली घटना है. इधर, अन्य दुकानदारों ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, इससे कतरास के दुकानदार सकते में हैं. पुलिस दुकान के कुछ स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. उनके परिजन थाना पहुंचकर उन्हें छोड़ने की मांग की है. टीम में थानेदार के अलावा डॉग एस्कॉर्ट टीम के एसआइ जलेश्वर मंडल, मनोज कुमार आदि थे.

क्या कहते है कतरास थानेदार

कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की अनुसंधान चल रही है.पुलिस हरेक बिंदुओ पर जांच कर रही है.पीछे के पुराने नाली में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया गया है.फिंगर एक्सपर्ट की भी मदद ली गयी है.जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है