Dhanbad News: न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंचा, चली सर्द हवा

शहर में सर्दी का असर दिख रहा है. सुबह व रात के बाद अब दोपहर में भी हल्की ठंड महसूस हो रही है. रविवार को सुबह से ही ठंड का असर रहा.

By ASHOK KUMAR | November 10, 2025 1:05 AM

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

धनबाद.

शहर में सर्दी का असर दिख रहा है. सुबह व रात के बाद अब दोपहर में भी हल्की ठंड महसूस हो रही है. रविवार को सुबह से ही ठंड का असर रहा. दिन में धूप खिलने के बाद ठंड का असर कम हुआ. वहीं अपराह्न तीन बजे के बाद फिर से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ. शाम होने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में दिखने लगे. इधर हवा चलने से भी लोगों को ठंड का अहसास हुआ.

घरों में निकल गये रजाई व कंबल

सुबह व रात को ठंडी हवा चलने के बीच अब लोगों को रजाई-कंबल की जरूरत महसूस होने लगी है. वहीं घरों में एसी व पंखे बंद होने के बाद रात में कंबल की जरूरत पड़ रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के करीब रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के बाद तापमान 13 डिग्री के करीब रह सकता है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा.

कोहरा और धुंध का बढ़ेगा असर

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध का असर बढ़ेगा. तापमान में और गिरावट आयेगी. झारखंड में ठंड का असर तेजी से बढ़ने वाला है. राज्य के कई जिलों में 10 व 11 नवंबर को शीतलहर की चेतावनी जारी की गयी है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है