Dhanbad News : न्यायालय के आदेश पर कारू यादव की दो दुकानों का सील खुला

Dhanbad News : न्यायालय के आदेश पर कारू यादव की दो दुकानों का सील खुला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 30, 2025 12:31 AM

Dhanbad News : खरखरी जंगल में गत नौ जनवरी को दो पक्षो में हुई हिंसक झड़प के मामले में खरखरी बड़ा तालाब स्थित पूर्व झामुमो नेता कारू यादव के मार्केट की दो दुकानों रितु मार्ट ग्रॉसरीज व विवेक गेलैक्सी को धनबाद न्यायालय के आदेश पर शनिवार को खोल दिया गया. धनबाद एसडीओ के निर्देश पर दंडाधिकारी बाघमारा प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रघुवंश कुमार भारती व मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कारू यादव की पुत्री रितु कुमारी को चाबी सौंपी. बताया जाता है कि हिंसक घटना के बाद गठित एसआइटी ने 11 जनवरी को सर्च अभियान के दौरान रितु मार्ट कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों रितु मार्ट और विवेक गैलेक्सी से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर दुकानों को सील कर दिया गया था. मार्केट के ही रमन स्नैक्स नामक दुकान में हथियार बरामदगी हुई थी, जिसके कारण उसका सील नहीं खोला गया. इस दुकान का संचालक रमन विश्वकर्मा अभी भी फरार चल रहा है. इस संबंध में दंडाधिकारी रघुवंश भारती व मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सील की गयी दो दुकानों को खोलकर उसकी चाबी रितु कुमारी को सौंप दी गयी है.

मामले में एक सौ से अधिक नामजद अभी भी हैं फरार

बता दें कि मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के कुल 123 लोगों को नामजद तथा 150-200 अन्य के विरुद्ध कांड अंकित किया गया था. एक पक्ष के मुख्य आरोपी कारू यादव सहित दोनों पक्ष के कुल 23 आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि दूसरे पक्ष के मुख्य आरोपी सहित सौ से अधिक नामजद घटना के 80 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है