Dhanbad News: शिक्षक की भूमिका हमेशा सर्वोपरि रहेगी : कुलपति
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में मना शिक्षक दिवस.
बीबीएमकेयू में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी गयी श्रद्धांजलि
धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार को कुलपति प्रो (डॉ.) रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस सह डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी.गुलाब देकर शिक्षकों को किया सम्मानित
कुलपति ने सभी शिक्षकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. वहीं छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया. अपने संबोधन में कुलपति ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी युग में भले ही एआइ जैसी सुविधाएं आ गयी हों, लेकिन शिक्षक की भूमिका हमेशा सर्वोपरि रहेगी. मानव से श्रेष्ठ और संवेदनशील दिमाग किसी का नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो स्वयं विद्यार्थी का जीवन जीकर दूसरों को दिशा देता है. शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, सीसीडीसी डॉ आरके तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ कविता सिंह, डॉ लीलावती कुमारी, डॉ ताप्ती चटर्जी, डॉ सुजाता मिश्रा और उप कुलसचिव डॉ रिजवान मौजूद थे. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकुंद रविदास ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
