Dhanbad News : टूरिस्ट गाइड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 13 मार्च
Dhanbad News : मैथन के आसपास के लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

Dhanbad News : पर्यटन विभाग की ओर से मैथम डैम में टूरिस्ट गाइड के लिए जिले के युवाओं से आवेदन लेने की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की गयी है. पर्यटन नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने बताया कि अब तक कुल 253 युवाओं ने आवेदन दिया है. इसमें 221 पुरुष व 32 महिला शामिल हैं. जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि मैथम डैम में टूरिस्ट गाइड की जरूरत है. इसके लिए मैथन के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दे जायेगी. उसके बाद जगह खाली रहने पर आस-पास के लोगों का चयन किया जायेगा. आवेदकों का चयन विभाग द्वारा लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. आवेदक मेल kheldhanbad@gmail.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है