Dhanbad News: शौच गया था चालक, अपराधी हाइवा ले भाग गये

Dhanbad News: लोयाबाद के एकड़ा चालीस धौड़ा की घटना, पुलिस कर रही जांच

By OM PRAKASH RAWANI | November 26, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालीस धौड़ा से सोमवार की रात मुगमा निवासी सौरव तिवारी का हाइवा (जेएच 10 एपी 1438) चोरी हो गया. घटना की शिकायत मिलने के बाद लोयाबाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. सौरव तिवारी का लोयाबाद चालीस धौड़ा निवासी चालक संजय पासवान चलता था. शनिवार से कोयला लोडिंग नहीं होने के कारण चालक ने हाइवा चालीस धौड़ा में सड़क किनारे लगा दिया था. दो दिनों से हाइवा वहीं खड़ा था. सोमवार की रात करीब तीन बजे अपराधियों ने जीपीएस को खोल कर हाइवा ले भागे. चालक का कहना है कि वह हाइवा में ही सोता था, लेकिन घटना के समय वह शौच गया था. शौच से लौटने पर हाइवा को गायब पाया. इसके बाद मालिक को सूचना दी. सूचना मिलते ही लोयाबाद पुलिस रेस हो गयी और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने जल्द मामले के उद्भेदन की बात कही है. लोयाबाद थानेदार पिकू प्रसाद ने बताया कि पुलिस हाइवा को ट्रैक कर रही है. जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे और हाइवा को बरामद कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है