Dhanbad News: स्वच्छ पूजा पंडालों को पुरस्कृत करेगा निगम

Dhanbad News: स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज, बस स्टैंड से रणधीर वर्मा चौक तक की गयी सफाई

By OM PRAKASH RAWANI | September 19, 2025 2:22 AM

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम की ओर से 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान की शुरुआत की गयी. पहले दिन बरटांड़ बस स्टैंड स्थित रैमकी वर्कशॉप/कांपेक्टर स्टेशन तथा रणधीर वर्मा चौक पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम में निगम व रैमकी के पदाधिकारी, कर्मी, सफाई मित्रों एवं आम लोगों ने सहभागिता निभायी. निगम के पदाधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता एवं जन-जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमुख गतिविधियां आयोजित की जायेगी. प्रमुख चौकों, बाजारों, सड़कों, पुलों एवं जलस्रोतों की विशेष सफाई की जायेगी. सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. एक दिन एक घंटे का विशेष श्रमदान कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं वॉल पेंटिंग सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. दुर्गा पूजा पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी और निगम के निर्धारित मापदंडों पर उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले पूजा पंडालों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है