Dhanbad News: जिला स्वास्थ्य समिति ने बदला डिमांड ड्राफ्ट का नाम

Dhanbad News: संविदा पर नियुक्ति के लिए निकाली थी रिक्तियां, 20 तक है आवेदन की अंतिम तिथि

By OM PRAKASH RAWANI | November 15, 2025 1:08 AM

Dhanbad News: जिला स्वास्थ्य समिति ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न पारा चिकित्सा व तकनीकी के 141 पदों पर संविदा बहाली के लिए आवेदन मांगे है. इस संविदा नियुक्ति प्रक्रिया के बीच डिमांड ड्राफ्ट को लेकर नया संशोधन अभ्यर्थियों के बीच सवाल खड़ा कर रहा है. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बीते दिनों रिक्तियों के लिए आवेदन निकाला था. इसमें पहले डिमांड ड्राफ्ट जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के नाम से देने को कहा गया था. वहीं अब विभाग ने नोटिस निकाला है कि संलग्न डिमांड ड्राफ्ट अब जिला स्वास्थ्य समिति, धनबाद के नाम से देय होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है. इसके बीच अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पुराने नाम वाले डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन जमा किया है, उनका क्या होगा. विभाग की ओर से अब तक इस पर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया है. इससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बता दें की इस नये नोटिस में सिविल सर्जन की जगह पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बिना इंचार्ज लिखे अपने हस्ताक्षर किये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है