Dhanbad News: पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा किशोर का शव, मातम

रविवार को करंट की चपेट में आने से हुई थी किशोर की मौत

By ASHOK KUMAR | September 23, 2025 1:22 AM

डुमरी विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना

केंदुआ.

केंदुआ थाना क्षेत्र के गोधर में रविवार को करंट प्रवाहित बिजली के पोल की चपेट में आने से मुकुल महतो (15 वर्ष) की मौत के बाद सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. दोपहर लगभग दो बजे जैसे ही शव कुर्मीडीह बस्ती स्थित उसके घर पहुंचा, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो भी समर्थकों के साथ मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. विधायक श्री महतो करंट प्रवाहित बिजली पोल का निरीक्षण करने खेल मैदान भी पहुंचे. मुकुल का अंतिम संस्कार गोधर के 26 नंबर स्थित श्मशान घाट में किया गया. शव यात्रा में डुमरी विधायक जयराम महतो, मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू, भूषण महतो, नंदलाल महतो, निवर्तमान वार्ड-13 पार्षद श्याम प्रसाद, झामुमो नेता महादेव हांसदा, जेकेएलएम धनबाद जिलाध्यक्ष शक्तिनाथ महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है