Dhanbad News : घोषालडीह जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव

Dhanbad News : घोषालडीह जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 6, 2025 5:23 PM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के घोषालडीह जंगल में शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव पलाश के पेड़ पर फंदे से लटका पाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. युवक लाल कलर का टी- शर्ट और हाफ पैंट पहना हुए था. मृतक का शव गमछे के सहारे फंदे से लटका था. सुबह चरवाहे ने इसकी सूचना घोषालडीह के ग्रामीणों को दी. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मामला सुसाइड का लगता है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है