Dhanbad News: ओबी डंप के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dhanbad News: घनुडीह ओपी क्षेत्र की पांडेयबेड़ा बस्ती का मामला, जांच में जुटी पुलिस

By OM PRAKASH RAWANI | November 17, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: घनुडीह ओपी क्षेत्र की पांडेयबेड़ा बस्ती का मामला, जांच में जुटी पुलिसझाड़ी में पड़ा शव को देखती पुलिस.

Dhanbad News: झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र की पांडेयबेड़ा बस्ती के समीप स्थित ओबी डंप स्थल के समीप झाड़ी से रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया है. बाद में मृतक की पहचान बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले तुषार सिंह (22) वर्ष के रूप में हुई.

11 नवंबर को घर से निकला था चंद्रपुरा का तुषार सिंह

बताया जाता है कि मृतक का जीजा लालचंद पांडेयबेड़ा बस्ती में रहते हैं. मृतक तुषार सिंह 11 नवंबर को छत्तीसगढ़ जाने के लिए अपने घर से निकला था, तब से वह लापता था. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. उसके बाद परिजनों ने चंद्रपुरा थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी. मृतक का मोबाइल भी बंद बता रहा था.

मृतक की मां, बहन और फुआ पहुंची घनुडीह

इधर, घनुडीह में तुषार का शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक की मां राधा देवी, बहन रेशमी देवी और फुआ नीलू देवी पांडेयबेड़ा बस्ती पहुंची. तुषार का शव देख उसकी मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. राधा देवी ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जतायी है. उसने बताया कि तुषार घर का इकलौता चिराग था. वह नौकरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए घर से निकला था. मोबाइल पर संपर्क नहीं होने पर चंद्रपुरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत की थी. छानबीन में उसका मोबाइल लोकेशन झरिया दिखाया और पांडेयबेड़ा बस्ती की एक लड़की से अंतिम बार बात होने की जानकारी मिली. घनुडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने घनुडीह ओपी में लिखित शिकायत नहीं की है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है : ओपी प्रभारी

इस संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है