Dhanbad News : विशुनपुर में झुलता पाया गया युवक का शव, दोनों हाथ थे बंधे
भाई के अनुसार काफी दिनों से अवसाद में था दिनेश्वर
धनबाद थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुर के कृष्णा नगर निवासी दिनेश्वर प्रसाद यादव का शव गुरुवार को उनके घर के कमरे में झुलता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फंदे से झुलते दिनेश्वर प्रसाद यादव के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे. उनके भाई पुलिस लाइन निवासी प्रताप यादव के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रताप यादव ने पुलिस को बताया कि उनका भाई दिनेश्वर काफी दिनों से अवसाद में था. गुरुवार की सुबह उन्हें भाई द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली. वे जब विशुनपुर स्थित भाई के घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर उनका शव फंदे से झुलता हुआ दिखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
अंडाल में रहती है पत्नी :
मृतक दिनेश्वर प्रसाद विशुनपुर के कृष्णा नगर स्थित अपने घर में अकेला रहता था. पेशे से वह ऑटो ड्राइवर था. वहीं उसकी पत्नी पंश्चिम बंगाल के अंडाल में रहती है. धनबाद पुलिस ने मोबाइल से मृतक की पत्नी को घटना की सूचना दे दी है. भाई प्रताप यादव के अनुसार दिनेश्वर यादव को कोई बच्चा नहीं था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
