Dhanbad News : बीसीसीएल के निर्देशक के आश्वासन पर सेलपिकर मजदूरों का आंदोलन समाप्त
Dhanbad News : बीसीसीएल के निर्देशक के आश्वासन पर सेलपिकर मजदूरों का आंदोलन समाप्त
Dhanbad News : ब्लॉक दो एबीओसीपी एवं बरोरा क्षेत्र की बेनीडीह लिंक साइडिंग में सेलपिकर मजदूरों का जारी चक्का जाम आंदोलन दूसरे दिन शुक्रवार को बीसीसीएल के निर्देशक ( मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैय्या के साथ सांसद ढुलू महतो की हुई सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त हो गया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक से मामला नहीं सुलझने पर निर्देशक मुरली कृष्ण रमैय्या को कोयला भवन से मजदूरों के बीच आना पड़ा. डुमरा गेस्ट हाउस में हुई वार्ता के दौरान सांसद ने प्रबंधन को कड़ी फटकार लगायी. सांसद ने कहा कि वर्षों से बिना किसी सुविधा के खटते आ रहे सेलपिकर मजदूरों को प्रबंधन द्वारा जमकर शोषण किया जा रहा है. एचपीसी वेतनमान के जगह सिर्फ पांच- छह हजार मनमाने तरीके दिया जा रहा है. यह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हो हंगामे के बाद निर्देशक ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने के लिए डेढ़ महीने का समय मांगा. मजदूरों का बकाया दो महीने का वेतन सोमवार को भुगतान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर ब्लॉक दो जीएम कुमार रंजीव, बरोरा जीएम किशोर कुमार सिंह, पीओ रंजीत कुमार शर्मा, टीएस चौहान, एपीएम अनील कुमार, एचके हेना, पीके झा, अजय सिंह यादव, विकास कुमार, संतोष कुमार सिन्हा तथा यूकोवयू प्रतिनिधियों में तुलसी साव, संतोष गोराई, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, देवानंद साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
