Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में नहीं हुई एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग
Dhanbad News: गुप्त वोटिंग में एक भी छात्र ने रैगिंग के पक्ष में नहीं डाला वोट
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस के छात्र के साथ रैगिंग की शिकायत मिलने पर शनिवार को प्रभारी प्राचार्य सह अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के निर्देश पर गुप्त वोटिंग करायी गयी. एमबीबीएस के फर्स्ट इयर के छात्रों के लिए गुप्त वोटिंग की व्यवस्था की गयी थी. इसमें एक भी एमबीबीएस छात्र ने रैगिंग के पक्ष में वोट नहीं किया. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के छात्र ने उसके साथ हुए रैगिंग की शिकायत ऑनलाइन माध्यम से एनएमसी को की थी. शिकायत में छात्र ने अपना नाम नहीं बताया था. एहतियात के तौर पर एनएमसी ने इस संबंध में जांच का निर्देश दिया था. शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने फर्स्ट इयर के सभी छात्रों को अपने कार्यालय बुलाकर रैगिंग के संबंध में पूछताछ की. छात्रों ने रैगिंग की बात से इंकार किया. बाद में प्रभारी प्राचार्य के निर्देश पर गुप्त वोटिंग करायी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
