Dhanbad News : इंडियन आइडल : डीएवी ने पूर्व छात्र अभिषेक के पक्ष में वोटिंग की अपील की
Dhanbad News : इंडियन आइडल : डीएवी ने पूर्व छात्र अभिषेक के पक्ष में वोटिंग की अपील की
Dhanbad News : डीएवी बनियाहीर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अभिषेक कुमार ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम इंडियन आइडल के संगीत कार्यक्रम में चयनित 13 प्रतिभागियों में अपना स्थान सुरक्षित किया है. उसकी इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षक और छात्रों में खुशी है. गर्व की बात है कि अभिषेक के संगीत शिक्षक रह चुके विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज दुबे के कुशल मार्गदर्शन में उसने अपनी संगीत यात्रा आरंभ की थी, उसकी उपलब्धि से संगीत शिक्षक गौरवान्वित हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सैय्यद एजाज़ अहमद ने उपस्थित छात्रों तथा शिक्षकों से कहा कि सभी शिक्षक व छात्र अभिषेक कुमार को वोट देकर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विजयी बनाएं, ताकि विद्यालय के साथ झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन हो. प्राचार्य ने सभी लोगों से अभिषेक कुमार के लिए वोट देने का आह्वान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
