Dhanbad News: राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेंगे बीबीएमकेयू के स्वयंसेवक

Dhanbad News: सात दिवसीय शिविर में नौ विद्यार्थियों का चयन

By OM PRAKASH RAWANI | December 13, 2025 8:52 PM

Dhanbad News: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल द्वारा 17 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बीबीएमकेयू के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. चयनित स्वयंसेवक 14 दिसंबर की शाम शक्तिपुंज एक्सप्रेस से भोपाल रवाना होंगे. इस दल में चार छात्र और पांच छात्राएं शामिल हैं, जो बीएसके कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ नीतीशा खलको के नेतृत्व में शिविर की सभी गतिविधियों में भाग लेंगे.

ये विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

चयनित विद्यार्थियों में किशोर कुमार झा व सोमनाथ रवानी (पीजी विभाग), शिव शंभू कुमार भारती, अंतरा कुमारी व काजल कुमारी (केबी कॉलेज बेरमो), भूमिका राय (केएसजीएम कॉलेज निरसा), सोनी प्रिया मुर्मू (बीएसके कॉलेज मैथन) तथा मृणाल (बीएस सिटी कॉलेज बोकारो), गुरु नानक कॉलेज सिद्धा सैम्युल कुमार का शामिल हैं. कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना दास, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो दलजीत सिंह सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. विवि के एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवक झारखंड की कला-संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे. कजरी, झूमर नृत्य, लोकगीत, शास्त्रीय गायन, वादन और हस्तशिल्प की प्रस्तुति देंगे.

आगे बढ़ने का अवसर देता है एनएसएम : कुलपति

बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कोई कमी नहीं है. एनएसएस उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देता है. कुलसचिव ने बताया कि एनएसएस गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय को 15 लाख रुपये का फंड मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है