Dhanbad News : दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को उसके भाई ने लाकर पुलिस को सौंपा

Dhanbad News : दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को उसके भाई ने लाकर पुलिस को सौंपा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 17, 2025 8:05 PM

Dhanbad News :

सिंदरी बस्ती में 45 वर्षीय उज्ज्वल मंडल द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास को लेकर बस्ती में लोगों का आक्रोश है. आक्रोश को देखते हुए उज्ज्वल के भाई ने अपने आरोपी भाई को सिंदरी थाना में लाकर पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान बस्ती की महिलाओं ने भी सिंदरी थाना पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी. सूचनानुसार घटना को अंजाम देकर उज्ज्वल गांव से भागकर पश्चिम बंगाल के आद्रा में छिपा हुआ था. गांव के कुछ युवक उज्ज्वल के भाई को लेकर बंगाल पहुंचे और उज्ज्वल को पकड़कर लाया और सिंदरी पुलिस के हवाले कर दिया. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रविवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है