Dhanbad News : मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों ने किया केवीके का शैक्षणिक भ्रमण

Dhanbad News : मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों ने किया केवीके का शैक्षणिक भ्रमण

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 29, 2025 7:15 PM

Dhanbad News : मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक परिभ्रमण किया. गाइड के रूप में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार और डॉ कालमोनी रजक व कुंदन जी थे. विद्यार्थियों ने उक्त कृषि वैज्ञानिक के निर्देशन में खेती करने, फल-फूल लगाने आदि के बारे में सीखा. मिट्टी की उपयोगिता और फसल लगाने के पहले मिट्टी की जांच फसल का चयन अच्छे बीज एवं पौधे का चयन, खाद उर्वरक, जैविक खाद आदि के बारे में जानकारी दी. डॉ अनिल कुमार ने कहा कि कृषि अब केवल भरण पोषण का माध्यम नहीं, बल्कि कृषि उद्योग का रूप ले रहा है. इसके लिए छात्राओं को आगे आना होगा. रोजगार के लिए अन्य विषयों की तरह कृषि को चुनना होगा, जिसमें रोजगार तथा लाभ की अपार संभावनाएं हैं. उसमें जैस्मिन, आरोही, प्रियंका, रिया प्रमाणिक, कोमल, अर्पिता तथा अरशद, अनुभव, अभय, साहिल, भानु, अमन आदि थे. प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद ने विद्यार्थियों को कृषि के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है