Dhanbad News: संदेहास्पद स्थिति में मिला शिक्षक का शव, पुलिस कर रही जांच

Dhanbad News: उत्क्रमित मध्य विद्यालय जशपुर में पदस्थापित थे रामचरित पासवान

By OM PRAKASH RAWANI | October 6, 2025 1:41 AM

Dhanbad News: मुगमा के कापासारा इंदिरा नगर निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय जशपुर के शिक्षक रामचरित पासवान (54) का शव रविवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में पड़ा मिला. शव कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की एमबीइ ऑफिसर कॉलोनी के समीप एक आवास के खुले बरामदे में पड़ा था. पास में ही उनकी बाइक भी मिली. इसकी सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि शिक्षक की मौत हो चुकी है. ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का ने शिक्षक के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही शिक्षक की पत्नी व बेटी पहुंची. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वे मृत पड़े हैं. वाहन से उन्हें उठा कर पास के नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच ले गये. वहां भी चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर लौट गये. लोगों का कहना था कि संभवत: हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हुई है.

बाइक से बेटा को कुमारधुबी स्टेशन छोड़ने गये थे रामचरित

पत्नी व बेटी ने पुलिस को बताया कि रामचरित पासवान अपने बेटा को बाइक से कुमारधुबी स्टेशन छोड़ने गये थे. बेटा कोलकाता में नौकरी करता है. लेकिन वे एमबीइ कॉलोनी जाने वाले रास्ते पर कैसे पहुंच गये. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा. शिक्षक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. घटना के बाद उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रियों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का ने बताया कि परिजन की संतुष्टि के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया है. परिजन की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई किया जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है