Dhanbad News: प्रतिभा कभी भी शहर या सुविधा की मोहताज नहीं होती : राज्यपाल
Dhanbad News: स्वरूप विद्या मंदिर टुंडी में प्रांतीय खेलकूद समारोह
Dhanbad News: धनबाद/ टुंडी. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा है कि प्रतिभा शहर या सुविधा का मोहताज नहीं होती. चाहे खेल हो या शिक्षा प्रतिभाशाली बच्चे अपनी जगह खुद बना लेते हैं.
राज्यपाल ने शनिवार को विद्या भारती से संबद्ध विद्या विकास समिति द्वारा स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर टुंडी में आयोजित तीन दिवसीय 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह (शिशु वर्ग) 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने टुंडी जैसे सुदूर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रांतीय स्तर के खेलकूद समारोह के सफल आयोजन के लिए विद्या विकास समिति की खुले दिल से सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन यह साबित करते हैं कि प्रतिभा किसी शहर या सुविधा की मोहताज नहीं होती. यदि सही मंच और मार्गदर्शन मिले तो गांव और दूर-दराज के क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है. खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि नैतिक मूल्यों का भी निर्माण होता है. खेल बच्चों को अनुशासन सिखाता है और टीम भावना विकसित करता है.नयी खेल नीति से बढ़ा खेलों के प्रति रुझान :
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2025 की नयी खेल नीति से पूरे देश में खेलों के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है. शहरों के साथ-साथ सुदूर गांवों के विद्यार्थी और युवा भी खेलों में आगे बढ़ रहे हैं. सरकार की नीतियों और योजनाओं से अब ग्रामीण प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिल रहा है. कहा कि झारखंड जैसे राज्य में खेल को करियर के रूप में अपनाने की अपार संभावनाएं हैं. यहां की भौगोलिक परिस्थितियां, प्राकृतिक वातावरण और जनजातीय समाज की परंपराएं खेलों के अनुकूल हैं. जरूरत है तो सिर्फ सही दिशा, प्रशिक्षण और निरंतर प्रोत्साहन की.सरस्वती विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर, जमशेदपुर बना ओवरऑल चैंपियन :
समापन समारोह के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न पुरस्कारों का वितरण किया. 35 अंक प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर जगन्नाथपुर, जमशेदपुर को ओवरऑल चैंपियनशिप का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं महेंद्र मुनी सरस्वती विद्या मंदिर, मधुपुर के सुजीत टुडू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. तीन दिवसीय इस खेलकूद समारोह में करीब 600 भैया-बहनों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.पौधरोपण व पुस्तकालय का उद्घाटन :
इस अवसर पर राज्यपाल ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया और पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम संयोजक विक्रांत उपाध्याय ने राज्यपाल एवं अतिथियों का स्वागत किया. संचालन विद्या विकास समिति के नीरज लाल ने किया. स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरद दुदानी ने आभार प्रकट करते हुए राज्यपाल को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.कौन-कौन थे उपस्थित :
समापन समारोह में मंच पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, विद्या विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष नकुल कुमार शर्मा, विद्या मंदिर के सचिव शैलेश दुदानी उपस्थित थे. कार्यक्रम में समिति के शारीरिक प्रमुख नवीन कुमार मंडल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनादि मंडल, सुरेश मंडल, तारा देवी, विक्रम पांडेय, डीएन सिंह, किशन अग्रवाल, संजीव मिश्रा, मनोज मिश्रा, बलराम साव, सुभाष रिटोलिया, दिलीप पांडेय, जितेंद्र सिंह, प्रकाश बाउरी समेत कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
