Dhanbad News: सुदामडीह में जल्द दूर होगी पानी की समस्या : जीएम

Dhanbad News: त्रिपक्षीय वार्ता के बाद सुदामडीह पांच साइडिंग में चक्का जाम आंदोलन समाप्त

By OM PRAKASH RAWANI | September 10, 2025 12:08 AM

Dhanbad News: छह माह से जल संकट से त्रस्त सुदामडीह रिवर साइड, न्यू माईनस, मेन कॉलोनी के लोगों का सोमवार से पांच नंबर साइडिंग में चल रहा चक्का जाम आंदोलन मंगलवार को प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया. जलापूर्ति सहित 13 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें प्रबंधन से जीएम जेसी राय, एजीएम सुशील कुमार, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह तथा आंदोलन का नेतृत्वकर्ता भाजपा जिला महानगर मंत्री प्रियंका देवी, भाजपा नेता उचित महतो मौजूद थे. इस दौरान नेताओं ने सुदामडीह वाटर प्लांट में मोटर पंपों में नये कल पुर्जे लगाकर व्यवस्था दुरुस्त करने व अवैध कनेक्शन की जांच करने को लेकर गठित कमेटी करने की मांग की. जीएम श्री राय ने कहा कि सुदामडीह में नियमित जलापूर्ति के लिये प्लांट में काम चल रहा है. क्षेत्र में बहुत जल्द पानी की समस्या दूर हो जायेगी. अन्य मांगों पर भी प्रबंधन ने पहल करने का आश्वासन दिया है. वार्ता में एरिया सेल्स मैनेजर हिमांशु टिटोरिया, पीओ अनील कुमार, प्रबंधक इएंड एम अनिरुद्ध प्रसाद, नागेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुमित्रा देवी, मीना देवी, कमलेश रजक, भिखारी राणा, दिनेश सिंह, अब्बास अली, जितेंद्र मिश्रा, बबीता देवी, मुन्नी देवी, पुनिया देवी, वीणा देवी, कमलेश रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है