Dhanbad News: हिमालय पर टीबीएम रिट्रीवल ऑपरेशन में सिंफर सफल
भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों ने अपनी विशेषज्ञता व क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. सिंफर के वैज्ञानिकों ने हिमालय में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में एक जटिल टीबीएम रिट्रीवल ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है.
धनबाद.
भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानों ने एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता व क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. सीएसआइआर-सीआइएमएफआर के वैज्ञानिकों ने हिमालय में पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में एक जटिल टीबीएम रिट्रीवल ऑपरेशन में सफलता प्राप्त की है. यह परियोजना जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिला में चेनाब नदी की एक सहायक नदी, मारुसुदर नदी पर निर्माणाधीन एक हजार मेगावाट का जलविद्युत स्टेशन है. इस परियोजना को एनएचपीसी लिमिटेड और जम्मू और कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) के संयुक्त उद्यम चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) द्वारा विकसित किया जा रहा है. इस परियोजना की लागत 8,112.00 करोड़ रुपये है. इसके पूरा होने से जम्मू और कश्मीर में अक्षय ऊर्जा का दोहन करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
