Dhanbad News: मोहलबनी बस्ती से चुरायी बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: चंदनकियारी का रहने वाला है गिरफ्तार युवक

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 12:33 AM

Dhanbad News: चंदनकियारी का रहने वाला है गिरफ्तार युवक Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र की मोहलबनी बस्ती से आनंद महतो के घर के बाहर चुरायी गयी बाइक सुदामडीह पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने रविवार को बताया कि 27 अगस्त 2025 को मोहलबनी बस्ती निवासी आनंद महतो की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गयी थी. भुक्तमोगी ने सुदामडीह थाना में कांड संख्या 74/25, धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बेलुडीह गांव के मुकेश रजवार, पिता मदन रजवार को पकड़ा. उसके घर से पुलिस ने चुरायी गयी बाइक बरामद कर ली है. मौके पर सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, अनि चंदन शर्मा, मो करीम, चंडीचरण महतो, करण महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है