धनबाद में युवा महोत्सव 2022 की मेजबानी करेगा SSLNT महिला कॉलेज, 14 दिसंबर से शुरु होगा फेस्टिवल

धनबाद के BBMKU में युवा महोत्सव-2022 के की मेजबानी SSLNT महिला कॉलेज करेगा. युवा महोत्सव 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. अंतिम बार युवा महोत्सव 2019 में आयोजित किया गया था.

By Prabhat Khabar | November 25, 2022 10:47 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव-2022 के आयोजन की जिम्मेदारी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को सौंपी गयी है. महोत्सव 14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगी. गुरुवार को कुलपति डॉ सुखदेव भोइ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही आयोजन संबंधित नोटिफिकेशन भी विवि द्वारा जारी कर दिया गया है. पूरे समारोह का आयोजन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में किया जाएगा. पहले इसे विवि के नए परिसर में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन बैठक में नये परिसर में कार्यक्रम में इसके आयोजन को लेकर कुछ तकनीकी समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. इन समस्याओं को देखते हुए कार्यक्रम स्थल एसएसएलएलएनटी में रखने का निर्णय लिया गया. विवि में युवा महोत्सव तीन वर्षों के बाद होगा. अंतिम बार युवा महोत्सव 2019 में आयोजित किया गया था. इसके बाद वैश्विक महामारी कोविड के कारण वर्ष 2020 और 2021 में आयोजन नहीं किया गया था.

रूपरेखा के अनुसार होगा कार्यक्रम : प्राचार्या

युवा महोत्सव की मेजबानी मिलने से एसएसएलएनटी प्रशासन खुश है. प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी के बताया कि विवि की ओर से पूरे युवा महोत्सव का रूप रेखा मिल गयी है. इसी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार से ही तैयारी शुरू करेंगे.

Also Read: धनबाद के SNMMCH में संचालित 3 विभागों को नयी बिल्डिंग में किया जाएगा शिफ्ट, दिसंबर से मरीजों की भर्ती
पांच श्रेणियों में 29 प्रतियोगिताएं होंगी

पांच श्रेणियों में 29 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही कुलपति की अध्यक्षता में विवि की नौ सदस्यीय कल्चरल कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी की मेंबर सेक्रेटरी डॉ ताप्ती चक्रवर्ती बनायी गयी है. अलग-अलग कॉलेजों के व प्राचार्यों व शिक्षकों की नौ सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी आयोजन में सहयोग करेगी.

एसएसएलएनटी में अंतर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से

बीबीएमकेयू अंतर कॉलेज पुरुष व महिला वॉलीबॉल तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू होगी. प्रतियोगिता की मेजबानी एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय कर रहा है. गुरुवार को कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 12 कॉलेज एवं महिला वर्ग में पांच कॉलेज की टीमें भाग लेंगी. 25 नवंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति डॉ सुखदेव भोई करेंगे. उद्घाटन के मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ एसके सिन्हा और फाइनेंस एडवाइजर संजय कुमार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे. प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेवारी वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल रेफरी सह धनबाद जिला वालीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल को दी गई है. इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा. जो अंतर विश्वविद्यालय पहली बार टूर्नामेंट में भाग लेगी. समापन समारोह में उपायुक्त संदीप कुमार सिंह और विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version