कुल्टी में गरजे मिथुन : ये बंगाल हमारा है, इसे बांग्लादेश नहीं बनने देंगे, भाजपा एकमात्र हिंदुओं की रक्षक पार्टी

Bengal Chunav 2026: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कुल्टी में भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा में हिंदुओं से अपील की कि आपसी मतभेद भूलकर इस बार एकजुट होकर बीजेपी को सत्ता में लायें. इस सरकार को अंतिम विदाई दे दें. उन्होंने कहा कि ये बंगाल हमारा है. हम इसे बांग्लादेश नहीं बनने देंगे. जब तक शरीर में खून की एक बूंद है, हम किसी को ऐसा नहीं करने देंगे.

By Mithilesh Jha | December 27, 2025 9:30 PM

Bengal Chunav 2026: मशहूर फिल्म स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि बंगाल में कुछ जगहों पर हिंदू ब्राह्मणों को खदेड़ा जा रहा है. यह बंगाल हमलोगों का है. हमारे पास जाने के लिए दूसरा देश नहीं है. बांग्लादेश के लोगों के लिए कई देश हैं. हम हिंदुओं को यहीं रहना है. इसलिए एक छतरी के नीचे आकर भाजपा को वोट करें. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो सत्ता में आने के बाद आपकी रक्षा कर सकेगी.

कुल्टी के आलडीह फुटबॉल मैदान में हुई मिथुन की जनसभा

वर्ष 2021 के चुनाव में खुद को ‘कोबरा’ बताने वाले पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित अभिनेता मिथुन दा ने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब तक शरीर में खून की एक बूंद है, कोई यह नहीं कर सकता. शनिवार को कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के आलडीहा फुटबॉल मैदान में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए ‘कोबरा’ (मिथुन चक्रवर्ती) ने ये बातें कहीं.

परिवर्तन संकल्प सभा के जरिये लोगों तक पहुंच रही भाजपा

बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले परिवर्तन संकल्प सभा के जरिये भाजपा लोगों ने तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है. इसके तहत भाजपा के बड़े नेता विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं. अपनी बात वोटर तक पहंचा रहे हैं. कुल्टी में मिथुन चक्रवर्ती को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bengal Chunav 2026: हिंदुत्व पर केंद्रित रहा मिथुन चक्रवर्ती का भाषण

परिवर्तन संकल्प सभा में मिथुन दा ने अपने भाषण को हिंदुत्व पर ही केंद्रित किया. कम्युनिस्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के उन लोगों से, जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं, से अपील की कि इस बार एकजुट होकर वोट करें. वर्तमान सरकार को हमेशा के लिए विदा कर दें. उन्होंने कहा कि तृणमूल के निलंबित नेता हुमायूं कबीर ने हिंदुओं को काटकर भागीरथी नदी में बहा देने का विवादित बयान दिया था. इस पर मुख्यमंत्री खामोश रहीं.

जिलाध्यक्ष से बोले मिथुन – ठीक से लड़िये, सभी सीटें भाजपा की झोली में आयेंगी

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हुमायूं कबीर ने 2 दिन पहले एक टीवी को दिये इंटरव्यू में कहा कि अपनी पार्टी की नेता के कहने पर उन्होंने ऐसा बयान दिया था. मिथुन दा ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि कुछ दिनों के लिए आपसी मतभेद को भूलकर एक हो जायें. आपस के मतभेद चुनाव के बाद सुलझा लेंगे. उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ठीक से लड़िये, जिले की सभी सीटें इस बार भाजपा की झोली में आयेंगी.

इसे भी पढ़ें

हम सच बोलते हैं तो इसे दुष्प्रचार कहा जाता है: मिथुन

जब मिथुन चक्रवर्ती को देखने उमड़ी भीड़, लॉकेट चटर्जी के लिए अनोखे अंदाज में प्रचार करने पहुंचे एक्टर और BJP नेता

Mithun Chakraborty : सलमान व शाहरुख के बाद अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली धमकी

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, कुछ भी करना पड़े, 2026 में हमारी ही सरकार बनेगी