Dhanbad News : रघुनाथपुर के मामले को ले एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

Dhanbad News : रघुनाथपुर के मामले को ले एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 27, 2025 8:31 PM

Dhanbad News : प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी एवं जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बलियापुर क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में वर्ष 2023 में कचरा प्लांट निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में बलियापुर थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बारे में एसएसपी को अवगत करवाया गया. बताया गया कि जो व्यक्ति जो मजदूरी करने के लिए बाहर गए थे, वैसे लोगों को भी मनमाने ढंग से मामले का आरोपी बना दिया गया था. प्रतिनिधिमंडल ने मामले पर जांच कर गलत ढंग से आरोपी बनाये गये लोगों को आरोप मुक्त करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में राजू महतो, विजय रजक, त्रिलोचन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है