Dhanbad News : 12वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने दी रमेश दास को श्रद्धांजलि
Dhanbad News : 12वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न संगठनों ने दी रमेश दास को श्रद्धांजलि
Dhanbad News : तोपचांची झील मोड़ पर शनिवार को आजसू नेता रमेश कुमार दास की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्व. रमेश की मां उमिया देवी को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया. अनुसूचित जाति परिषद, भीम न्याय संगठन, आजसू पार्टी व जेएलकेएम के सदस्यों के अलावा सामाजिक संगठन, शिक्षाविद, समाजसेवी, विभिन्न पार्टियों के दर्जनों लोगों ने स्व दास की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जयराम महतो ने कहा कि रमेश दास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर अनुसूचित जाति परिषद के संतोष कुमार दास, सीताराम दास, बैजनाथ दास, मनोज दास, आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, मनोज महतो, रामचंद्र ठाकुर, रामकिशोर अग्रवाल, मुस्तकीम अंसारी, जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, बालेश्वर दास, कार्यालय प्रभारी राजू महतो, इंद्र दास, बजरंगी दास, लोकनाथ राम, ललित दास, बिनोद दास, मूलचंद दास, छोटन दास, चंद्रदेव दास, महेंद्र महतो, योगेश महतो, अनिल दास, आशा देवी, उमेश महतो, शंभु कुमार दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
