Dhanbad News : युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की, दो दिनों से था घर से लापता

Dhanbad News : युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की, दो दिनों से था घर से लापता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 27, 2025 7:29 PM

Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली मांझी टोला निवासी स्व. रावण सोरेन के छोटे पुत्र बादल सोरेन (26 वर्ष) शुक्रवार को घर से थोड़ी दूर स्थित भीमकनाली जंगल में एक पलाश के पेड़ पर गमछा एवं रस्सी के सहारे फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. युवक दो दिन से लापता था. उसके तीन भाई एवं सौतेली मां भी है. घटनास्थल पर पानी से भरा हुआ एक डोभा भी है. दोपहर शौच करने गये लोगों ने पेड़ पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और परिजनों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त की. खबर मिलने पर बड़ी संख्या में गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे. मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि हमेशा दारू पीकर बादल आवारा की तरह इधर- उधर घूमते रहता था. घर से कोई मतलब नहीं था. इधर, दो दिनों से घर नहीं गया था. युवक ने कब और क्यों फांसी लगायी, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल यूडी केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है