Dhanbad News : जूडो में शानदार प्रदर्शन पर डीएवी बरोरा के खिलाड़ी सम्मानित

Dhanbad News : जूडो में शानदार प्रदर्शन पर डीएवी बरोरा के खिलाड़ी सम्मानित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 27, 2025 8:23 PM

Dhanbad News : चिटाही धाम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल, बरोरा के छात्र-छात्राओं को शनिवार को विद्यालय की प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शरद श्रीवास्तव ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की. प्रतियोगिता में शिव कुमार ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता. वहीं राधिका एवं राखी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में कड़े मुकाबले के बाद तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया. मौके पर संजीव शास्त्री, विक्रम सिंह, ममता कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है